सुलतानपुर, पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में रविवार को भारतीय कुर्मी महासभा एवं उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग महासभा के तत्वाधान में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया ! मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष सिंह पटेल ने छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया ! कैबिनेट मंत्री ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज किसी एक विशेष समुदाय के लिए कार्य नहीं किए थे, बल्कि उन्होंने सर्व समाज के लिए अपने जीवन को न्योछावर कर दिया था ! उनके इतिहास से समाज को सीख लेने की आवश्यकता है ! मुख्य अतिथि ने छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संयोजक राम अवतार वर्मा की सराहना की ! उन्होंने कार्यक्रम के संयोजक राम अवतार वर्मा को जिले में किसी भी स्थान पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करने की जिम्मेदारी देते हुए इसके लिए उन्होंने अपनी निधि से 20 लाख रुपये देने की भी घोषणा की ! उसके बाद कार्यक्रम में मौजूद एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह एवं लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा ने भी अपने-अपने निधि से छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापित करने के लिए आवश्यक धन देने की बात कही ! कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा समाजसेवी करतार केशव यादव को अंग वस्त्र व छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा देकर उनको सम्मानित किया ! विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ० आरए वर्मा व लम्भुआ विधायक सीताराम वर्मा तथा नगरपालिका अध्यक्ष रही बबिता जायसवाल के प्रतिनिधि अजय जायसवाल ने भी छत्रपति शिवाजी महाराज के इतिहास पर चर्चा की ! कार्यक्रम के दौरान बृजेश वर्मा तथा बृजलाल वर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को इसी प्रकार जागरूकता दिखाते हुए प्रत्येक जयंती पर पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, जिससे हम अपने प्रत्येक महापुरुष को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकें ! इस दौरान कार्यक्रम के सह संयोजक अनिल वर्मा, उदराज वर्मा, चंद्रिका वर्मा, जयप्रकाश वर्मा, अपना दल जिलाध्यक्ष अविनाश वर्मा, भारतीय कुर्मी महासभा के जिलाध्यक्ष मंशाराम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अंकुर पटेल एडवोकेट, अशोक वर्मा, अमेठी जिलाध्यक्ष सियाराम वर्मा, राजेंद्र वर्मा ब्लाक प्रमुख भदैंया, राजमणि वर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव पाल एडवोकेट , माता प्रसाद प्रजापति, राम बहाल वर्मा, श्रीनाथ वर्मा, अशोक वर्मा, राजेश वर्मा जय प्रकाश वर्मा, सूर्यनाथ पटेल, गीता वर्मा आदि मौजूद रहे !