बच्चे शिक्षित होंंगे तो देश तरक्की करेगा।इसलिए हमें बच्चों की पढ़ाई पर जरूर ध्यान देना चाहिए। कभी बेटे और बेटी की शिक्षा को लेकर भेदभाव नहीं करना चाहिए। हमें देश को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लेना होगा। ये बातें शनिवार की सुबह हाथरस दौरे पर आईं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित एक समारोह में कहीं।राज्यपाल ने सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे पुलिस लाइन में सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का उदघाटन फीता काटकर किया और फिर सरकारी योजनाओंं की जानकारी लेने के बाद कहा कि 2025 तक हमें देश को टीबी मुक्त भारत बनाना है। ये तभी संभव है जब सभी मिलकर प्रयास करेंगे। गौर करने की बात ये है कि दुनियां में सबसे ज्यादा टीबी के रोगी भारत और भारत में यूपी में सबसे अधिक मरीज है इसलिए चिंता करने की जरूरत है।
Author: cnindia
Post Views: 1,500