(सुल्तानपुर)चौथे व्यक्ति के शव को एसडीआरएफ (रिस्पॉन्स डिजास्टर रिस्पांस फ़ोर्स) टीम ने निकाला।नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने शव को एम्बुलेंस में रखवाया।मृतक का नाम शक्ति पुत्र अनिल कुमार निवासी दरियापुर।
श्मशान घाट पर हो रहा तीन युवकों का अंतिम संस्कार
(सुल्तानपुर) श्मशान घाट पर सैकड़ों नागरिकों लोगों के सामने गमगीन माहौल में युवकों की हो रही अंत्येष्टि।
नगर कोतवाली पुलिस नहीं मनाएगी होली!
(सुल्तानपुर) हर बार की भांति होली पर के अगले दिन खाकी होली खेलती थी ।लेकिन शहर क्षेत्र में चार मौतों के बाद नगर कोतवाल व क्षेत्राधिकारी ने निर्णय लिया कि इस बार की होली नहीं मनाई जाएगी। चार युवकों की मौत के बाद पुलिस ने आम नागरिकों के मृत्यु पर परिजनों के साथ दुख में खड़ी हुई है। पुलिस कर्मियों के द्वारा मंगाए गए रंग, अबीर धरे के धरे रह गए। नगर कोतवाली में डीजे वाले को भी साउंड लगाने से रोक दिया गया है।
तीन पुलिस कर्मियों पर हुई कार्रवाई से खफ़ा है खाकी!
(सुल्तानपुर)सीताकुंड पुलिस चौकी के तीन पुलिसकर्मियों के ऊपर कार्रवाई को लेकर अंदर खाने में बेहद नाराजगी की बात भी सामने आ रही है। हर कोई पुलिसकर्मियों के ऊपर हुई कार्रवाई को नाजायज ठहरा रहा है। विभाग में इसको लेकर बेहद नाराजगी है!
पुलिस ने होलिका दहन से मोर्चा सम्हाल रखा था।हर वर्दीधारी एलर्ट था। लेकिन तीन पुलिस कर्मियों पर हुई कार्रवाई के बाद दबी जुबान में लोगों ने इसे सही नही माना है:-सूत्र