आलू उत्पादक किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम दिलाने और बिचौलियों की भूमिका पर अंकुश लगाने की तमाम कोशिशें राज्य सरकार के स्तर से एक साथ शुरू की गई है। कीमतों की गिरावट कोे थामने के लिए सरकार किसानों से दस लाख टन आलू की खरीद करेगी। बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि भाजपा सरकार में उप्र के आलू उत्पादक किसानों की समस्याएं पहली यह कि आलू की लागत का लगातार बढ़ते जाना और कम दाम मिलने से लागत निकालना भी मुश्किल। अखिलेश ने आगे लिखा कि अबकी बार, आलू बदलेगा सरकार! इसपर मंत्री दिनेश प्रताप ने आलू के संदर्भ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव व महासचिव शिवपाल यादव के तंज पर भी पलटवार किया। आरोप लगाया कि उनकी सरकार में सड़कों पर आलू सड़ा था, जिसके कारण सरकार तक गिर गई। शिवपाल यादव के ट्वीट को राजनीतिक छटपटाहट का नतीजा बताया। कहा, वे सबकुछ जानते हुए भी वह आरोप लगा रहे हैं