कोठी, बाराबंकी। विकास खंण्ड सिद्धौर की ग्राम पंचायत पडरावा में अमृत सरोवर तालाब का सौंदर्यीकरण अद्भत छटा बिखेरता लोगों को मंत्र मुग्ध कर रहा है। जिसे देख लोग बेहतरीन कार्य कराने वाली महिला प्रधान की भूरिभूरि प्रशंसाक करते नहीं थक रहे। यह हाल तब है जब अभी सौदंयीकरर्ण का कार्य बहुत ही सुंदर और सही ढंग से महिला प्रधान द्वारा अभी कराया ही जा रहा है। यह बात सिर्फ ग्रामीण ही नहीं कह रहे अपितु पूर्व में निरीक्षण करने पहुंचे जिले से पीडी मनीष कुमार भी प्रधान प्रतिनिधि का अच्छा काम देख कर खुश होकर उसकी पीठ थपथपाई थी।
बताते चलें विकास खंण्ड सिद्धौर की ग्राम पंचायत पडरावां में सरकार की महत्वकांक्षी योजना अंतर्गत जारी अमर शहीद राजा बलभद्र सिंह अमृत सरोवर का सौंदर्यीकरण कार्य मिसाल कायम कर रहा है। जिसको सजाने संवारने में प्रधान प्रतिनिधि कोई कसर छोड़ते नहीं दिखाई दे रहे और इसे और अधिक सजाने सवारने के लिए यहां दूरदराज से लाई गए कई प्रकार की फूल पत्तियों से सुशोभित करने का प्रयास कर रहे हैं तो ग्रामीण भी इस प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा कर प्रधान व प्रधानप्रतिनिधि की हौसला अफसाई करते दिखाई दे रहे हैं। सिर्फ विभिन्न प्रकार के फूल पत्ती ही नहीं अपितु अमृत सरोवर तालाब में शिल्पकार कलाकार द्वारा बनाई गई भोलेनाथ की मूर्ति में भी गजब का आकर्षण है जो लोगों को धार्मिक तौर पर अभिभूत कर रहा है। कुछ दिन पूर्व अमृत सरोवर का औचक जिले से निरीक्षण करने पहुंची टीम जिसमें पीडी मनीष कुमार, खंड विकास अधिकारी सिद्धौर यशोवर्धन सिंह सहित सचिव आदि भी मौजूद थे, भी इसकी तारीफ करे बिना नहीं रही। जिसमें जिले के पीडी मनीष कुमार ने प्रधान प्रतिनिधि कौशलेंद्र सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैंने ऐसा सुंदर अमृत सरोवर बहुत कम ही देखा है। वहीं पंचायत सचिव रवि अवस्थी से चर्चा करते हुए मौजूद ग्रामीणों से अमृत सरोवर से लाभ मिलने की बात पर भी चर्चा की थी।
प्रधान प्रतिनिधि कौशलेंद्र सिंह ने संवाददाता धीरेंद्र सिंह पटेल के सवालो का जवाब देते हुए बताया कि अभी थोड़ा काम बाकी है कंप्लीट हो जाएगा इसके बाद उद्घाटन का समय जब होगा तो हर हाल में कोई माननीय द्वारा उद्घाटन किया जाएगा।