सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि रामनवमी पर अखंड रामायण का पाठ कराने के लिए एक लाख रुपये देना बेहद कम है। 10 करोड़ रुपये दिए जाने चाहिए जिससे कि सभी त्योहार मनाए जा सकें।राम नवमी और नवरात्रि के लिए योगी सरकार द्वारा की गई घोषणा पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार को सलाह दी है।उन्होंने कहा कि रामनवमी मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के जिलाधिकारियों को एक लाख रुपये दिए जाने के प्रस्ताव का स्वागत है पर इतनी कम रकम से क्या होगा। उन्हें कम से कम 10 करोड़ रुपये देने चाहिए जिससे सभी धर्मों के त्योहारों को मनाया जा सके। भाजपा सरकार त्योहारों पर फ्री सिलेंडर दे और इसकी शुरूआत इसी रामनवमी से हो।
Author: cnindia
Post Views: 2,564