देश में कोरोना वायरस एक बार फिर पैर पसार रहा है। INSACOG डाटा के अनुसार, कोविड वेरिएंट XBB.1.16 के 349 मामले सामने आए है। ये सभी 349 मामले 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से सामने आए। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। इस राज्य में 105 मामले दर्ज किए गए।वहीं तेलंगाना में 93, कर्नाटक में 61 और गुजरात में 54 मामले सामने आए हैं। बता दें कि XBB 1.16 वेरिएंट का पहला मामला जनवरी में सामने आया था। फरवरी महीने में इस वेरिएंट के 140 सैंपल सामने आए थे। मार्च में सैंपल का आंकड़ा 207 था।बताते चलें कि गुरुवार को देश में कोरोना के 1300 नए मामले सामने आए। यह पिछले 140 दिनों में सबसे ज्यादा मामला दर्ज किया गया है। देश में फिलहाल कोविड के 7,605 एक्टिव मामले हैं। वहीं, कोविड की वजह से मौत का आंकड़ा 5,30,816 पहुंच चुका है।
Author: cnindia
Post Views: 1,504