22/11/2024 11:26 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 11:26 pm

Search
Close this search box.

कांग्रेसियों ने बीडीओ सिद्धौर को सौपा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन

कोठी, बाराबंकी। सिद्धौर ब्लाक में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के लगभग दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा कर नारेबाजी करते हुए ब्लॉक परिसर पहुंचकर ब्लॉक द्वारा राष्ट्रपति को ज्ञापन पहुंचा कर वर्तमान सरकार मे से उद्योगपति हटाने की अकूत संपत्ति को और देश-विदेश घूमने के प्रश्न पर पूर्व सांसद राहुल गांधी के सदस्यता समाप्त करने से गुस्साए कांग्रेसियों ने खंड विकास अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौप कर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि सिद्धौर ब्लाक में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष जलालुद्दीन गुर्जर व राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव किसान संघ रंजीत कुमार मिश्र उर्फ चड्ढा तथा ब्लॉक प्रभारी नगर रिंकू सोनी सहित कई दर्जन राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सक्रिय पदाधिकारियों सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने जैदपुर सिद्धौर मार्ग पर सिद्धेश्वर से ब्लाक सिद्धौर तक पदयात्रा करके पार्टी के नारे लगाते हुए खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राहुल गांधी द्वारा लोकसभा अडानी प्रकरण पर उन्होंने उद्योगपति अडानी के बारे में पूर्ण जानकारी की बात कही है इसके उपरांत उन्होंने बताया सरकार बीते दिनों मैं लगभग 9 वर्ष हो रहा है समाज का उत्पीड़न ही उत्पीड़न देखने को मिलता है बगैर सूचना दिए गरीब किसान  मजदूरों का घर धराशाई किया जाता है इतना ही नहीं पाताल से लेकर धरती तक अडानी का ही कब्जा है मनरेगा की धनराशि को घटाकर बहुत कम कर दिया गया है ऐसे कई बिंदुओं पर सवाल करते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
इस मौके पर कांग्रेश के पूर्व प्रदेश महासचिव किसान संघ रंजीत कुमार मिश्रा उर्फ चड्ढा, जिला पंचायत सदस्य जंग बहादुर पटेल, रिंकू सोनी, अमरेश कुमार, हौसला प्रसाद, लल्लन सिंह, दशरथ, उमाशंकर, फूलचंद सहित लगभग 3 दर्जन कार्यकर्ता व पदाधिकारीलोग मौजूद होकर ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table