कैलेंडर में अंग्रेजी तिथि के साथ हिंदू पंचाग की तिथियों व नक्षत्रों की है आसान जानकारी
बाराबंकी। नगर के धनोखर चक्रतीर्थ सरोवर के तट पर नवनिर्मित व्यास पीठ से मंगलवार को नव संवत्सर कैलेंडर जारी किया गया। कैलेंडर में अंग्रेजी तिथि के साथ हिंदू पंचांग की तिथियों व नक्षत्रों की आसान जानकारी दी गई है। कैलेंडर को देखकर को कोई भी अंग्रेजी माह की तारीख के साथ ही हिंदू पंचांग की तिथि व नक्षत्र की जानकारी आसानी से कर सकता है।
नवगठित व्यास पीठ के पीठाधीश्वर के रूप में नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने पूजा-पाठ के बाद कई पंडितों की मौजूदगी में कैलेंडर को पत्रकारों के सामने जारी किया। उन्होंने कैलेंडर की खूबियां भी गिनाई। साथ ही अंग्रेजी कैलेंडर के ईस्वी वर्ष के स्थान पर अपने कैलेंडर में कृष्ण वर्ष अंकित किया जाय। उन्होंने भारतीय वेदों में काल गणना के बारे में लिखी गई बातों का तर्क देते हुए बताया कि 365 दिनों की गणना हमारे वेदों में पहले से ही है। उसी के आधार पर ईस्वी कैलेंडर भी बनाया गया। काम हमारा था लेकिन नाम कोई दूसरा ले गया। अब हमारी आदत अंग्रेजी ईस्वी कैलेंडर को देखने की हो गई। इसलिए नए तरीके से हिंदू नव संवत्सर के अनुसार कैलेंडर को तैयार किया गया है। ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी आसानी से हमारी काल गणना व संस्कृति के बारे में जान व समझ सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से हरिहर वर्मा, देवेंद्र प्रताप सिंह ज्ञानू, मनोज श्रीवास्तव, बबलू कनौजिया सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Author: cnindia
Post Views: 1,498