बाराबंकी। श्री जगन्नाथ प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज सफदरगंज में हाईस्कूल इण्टरमीडिएड परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल की नाजमीन बानो 87.33, सौम्या प्रजापति 86.83, आयुषी वर्मा 85.83 ने अंक हासिल किए।
इण्टर मीडिएड परीक्षा परिणाम में रिमझिम शुक्ला 89 प्रतिशत नमिता वर्मा 84.40 ने सर्वाधिक अंक हासिल किए। इस मौके पर कालेज के संरक्षक इन्जीनियर आर एस वर्मा ने सभी मेधावीयो को बधाई देते हुए सम्मानित किया। प्रबन्धक श्री मती अर्चना वर्मा ने भी मेधावीयो का उत्साहवर्धन किया। ग्रामीण क्षेत्र के राजकीय बालिका इण्टर कालेज सफदरगंज में हाईस्कूल इण्टरमीडिएड परीक्षा परिणाम में मेधावीयो छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कालेज में आयोजित सम्मान समारोह में मेधावीयो का सम्मान किया गया। हाईस्कूल की दिव्याशी वर्मा ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज की टापर रही। वहीं वन्दना ने 83.16 प्रतिशत प्रज्ञा सिंह वर्मा ने 82.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इण्टरमीडिएड परिणाम में काजल विश्वकर्मा ने 71. 2 प्रतिशत व आरती कुमारी ने 70 प्रतिशत अंक अर्जित कर कालेज की टापर की सूची में शामिल रही। कालेज की प्रिन्सिपल डॉ अर्चना पाण्डेय ने सभी मेधावीयो का सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।