बाराबंकी। विकास की सभी योजनाओं का सीधा लाभ सबको समान रूप से मिलेगा। सभी की समस्याओं का निस्तारण तत्काल प्रभाव से किया जाएगा।
यह बात नगर पालिका परिषद से समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शीला सिंह वर्मा ने मोहारीपुरवा, एवं कानूनगोयान वाडों में मोहल्ला वासियों से समर्थन और वोट के लिए निवेदन करते हुए कही।
शीला सिंह वर्मा आज अपना जनसंपर्क धनोखर चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर मे बजरंगबली महाराज के दर्शन पूजन के उपरांत शुरू किया। निम्नलिखित वार्डों में जनसंपर्क के दौरान वार्ड वासियों ने शीला सिंह के समक्ष अपनी अपनी मूलभूत समस्याएं रखी तो अध्यक्ष पद की प्रत्याशी ने वार्ड वासियों को आश्वस्त करते हुए कहा,आप लोग इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को जीत दिलाने का काम करें, मैं आप सब की सभी समस्याओं को तत्काल निस्तारण करने का कार्य करते हुए, आपकी अपेक्षाओं पूरा करने का कार्य मेरे द्वारा किया जाएगा अधूरे कार्यों को पूरा करना मेरी प्राथमिकता होगी,मेरे कार्यकाल में बिना भेदभाव के सभी वार्डों का चौमुखी विकास होगा एवं जो वार्ड विकास में पिछड़ गए हैं। उनको मुख्यधारा से जोड़ना मेरी जिम्मेदारी होगी। जनसंपर्क के दौरान धनोखर चौराहे एवं दूध मंडी में सपा प्रत्याशी का वार्डवासियों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
नगर जनसंपर्क में मुख्य रूप सपा नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल, सभासद सुशील गुप्ता, लल्ला यादव, पूर्व सभासद प्रदुमन यादव पव्वा, नरेश बाबा, जिला पंचायत सदस्य लवली रावत, दुर्गेश चतुर्वेदी,भवानी चौधरी प्रधान, शशि श्रीवास्तव,विक्की वैश्य,रामचन्द्रर,सनी, संतोष कनौजिया, आलोक जायसवाल, मुन्ना,सभासद प्रत्याशी शीलू वर्मा,ममता देवी,मीना देवी,कमला देवी,रीता यादव,रवि वैश्य, सुरेंद्र सिंह,श्रीमती यादव,लज्जावती, रामू रस्तोगी,संटू, मुन्ना, ममता, सुनीता यादव,पद्मावती,संगीता वर्मा,काशी यादव,अमित अग्रवाल,मनोज पहलवान,आकाश यादव, रामकुमार कोटेदार,मुकुल बाल्मीकि,अमरदीप मोहम्मद मजत, वकार अहमद,विनोद वर्मा ममता यादव,आदि लोग मौजूद रहे।