www.cnindia.in

become an author

18/12/2024 1:24 pm

नगर पालिका अध्यक्ष के लिए हरा एवं नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए सफेद रंग का होगा मतपत्र

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी वित्त मीनू राणा ने जनसामान्य को सूचित किया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के लिए नगरीय निकायों में सदस्य व अध्यक्ष, नगर पंचायत एवं नगर पालिका परिषद एवं पार्षद या महापौर नगर निगम के लिए प्रत्यक्ष निर्वाचन के लिए मतदान होता है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए एवं मतदान के बाद मतगणना के समय पदवार मतपत्र छाँटने के लिए मतपत्रों का मुद्रण अलग-अलग रंग के कागजों पर कराया जाता है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के अनुसार नगर निगम में महापौर (ईवीएम के लिए) नीला, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के लिए हरा, नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए के सफेद और नगर निगम पार्षद (ईवीएम के लिए), नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के सदस्य के लिए गुलाबी रंग के मतपत्र निर्धारित किए गए हैं। जबकि नगर निगम में महापौर व पार्षद के लिए ईवीएम से मतदान किया जाएगा।

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table