www.cnindia.in

become an author

03/01/2025 4:01 am

मायावती ने लखनऊ में क‍िया मतदान, बोलीं- बसपा के पक्ष में आने वाले हैं न‍िकाय चुनाव के नतीजे

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायवती ने न‍िकाय चुनाव में अपने मताध‍िकार का प्रयोग क‍िया। उन्‍होंने महात्मा गांधी मार्ग स्थित चिल्ड्रेन पैलेस मतदान केंद्र में वोट डाला। इस दौरान उन्‍होंने जनता से अध‍िक से अध‍िक मतदान करने की अपील की। मायावती ने कहा क‍ि बसपा उत्तर प्रदेश में पूरे दमखम के साथ लड़ रही है। निकाय चुनाव में नतीजे बसपा के पक्ष में आने वाले हैं।
बसपा सुप्रीमों ने ट्वीट कर कहा था क‍ि यूपी निकाय चुनावों के तहत चार मई को होने वाले पहले चरण के चुनाव हेतु हालांकि विरोधी पार्टियों ने साम, दाम, दंड, भेद आदि अनेकों हथकंडों का लगातार इस्तेमाल किया है, लेकिन लोगों को वोट के अपने बहुमूल्य संवैधानिक हक व दायित्व के प्रति वफादार व ईमानदार रहकर ही वोट डालना है। साथ ही, इस चुनाव के लिए भी भाजपा व अन्य विरोधी पार्टियों ने लुभावने वादों, हवा हवाई बातों तथा कागजी दावे करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, लेकिन वोटरों को इनके बहकावे में न आकर अपने व अपने क्षेत्र के हित एवं विकास के लिए बीएसपी उम्मीदवारों को ही वोट देने की अपील।

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table