www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 8:30 pm

Search
Close this search box.

जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

अमेठी -जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0) राकेश कुमार मिश्र ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत नगर पंचायत मुसाफिरखाना के एएच इंटर कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को समस्त तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम में साफ-सफाई, लाइट की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे सहित सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने को कहा। उन्होंने कहा कि मतपेटी जमा होने के उपरांत स्ट्रांग रूम को पूरी तरह सील किया जाएगा एवं 24 घंटे सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे। उन्होंने मतगणना स्थल पर बैरिकेडिंग, टेंट, लाइट, पीने का पानी, शौचालय, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी ने निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार स्ट्रांग रूम एवं मतगणना हाल में समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव, तहसीलदार मुसाफिरखाना संगीता पांडेय सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table