जिला अधिकारी विक्रम सिंह ने वित्तीय नियमों के अनुपालन के संबंध में सभी कार्यालयाध्यक्षों एवं समस्त अधिकारियों के प्रति रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि आपके स्तर से जैम पोर्टल पर वस्तुओं एवं सेवाओं की खरीद व भुगतान, वेतन एवं जीपीएफ के भुगतान में वित्तीय नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। आप द्वारा टुकड़ों में बांटकर खरीद की जा रही है। देयकों से जीएसटी आयकर की नियमानुसार कटौतियां भी नहीं की जा रही हैं। इसी प्रकार बैंक बेनेफिशरी को अप्रूव करते समय सावधानी नहीं बरती जा रही है, जिससे भुगतान बार-बार असफल हो रहे हैं या फिर गलत खाते में भुगतान जाने की संभावना बढ़ जाती है।इन्द्र विक्रम सिंह ने वित्तीय नियमों के साथ साथ आवश्यक निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जेम पोर्टल पर वस्तुओं एवं सेवाओं की खरीद को टुकड़ों में ना बांटा जाए। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं केवल मेक इन इंडिया वाली ही खरीदी जाएं। वस्तुओं और सेवाओं की खरीद के उपरांत भुगतान के समय आयकर जीएसटी की भी कटौती की जाए। भुगतान पाने वाले कर्मिकों एवं फर्मों की बैंक बेनेफिशरी को अप्रूव करने से पहले व्यक्तिगत रूप से जांच सुनिश्चित की जाए, अन्यथा की स्थिति में अनियमित भुगतान पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की जीपीएस की धनराशि का नियमानुसार रखरखाव भी सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।