आयुष्मान कार्ड की लचर प्रगति को देखते हुए जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने प्रतिदिन 200 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कार्ड बनाए जाने के स्थान नियत करने के साथ ही घर-घर जाकर कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की शिथिल प्रगति पर चिंता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि यह केन्द्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। लाभार्थी को भी गंभीर इलाज के लिए पांच लाख तक की सुविधा प्राप्त होती है। प्रत्येक निकाय क्षेत्र में कम से कम दो, अधिकतम 05 टीम प्रातः 08 बजे से दोपहर तीन बजे तक कार्ड बनाएगी। एक टीम स्वास्थ्य केन्द्र या निकाय कार्यालय पर एवं दूसरी टीम घर-घर जाकर लाभार्थी परिवारों का कार्ड बनाएंगी । नगर पालिका अतरौली एवं खैर में पांच एवं तीन टीम कार्य करेंगी। डीएम ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयुष्मान लाभार्थियों का कार्ड बनाए जाने में यदि को दुश्वारी आ रही है तो व्यक्तिगत रूचि लेकर कठिनाई को दूर करते हुए कार्ड बनाया जाए। डीएम ने लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई परिवार शिफ्ट हो गया है तो जहां भी रह रहा हो तो अपना कार्ड अवश्य बनवा लें।