बाराबंकी। जनपद के राजकीय इंटर कालेज के आडिटोरियम में सांसद उपेन्द्र सिंह रावत के प्रयास से क्वैश काॅप कम्पनी द्वारा सांसद भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमे सुबह से ही प्रतिभागियों का आगमन चालू हो गया, पंजीकरण के लिए पांच काउंटर लगाये गए थे लेकिन प्रतिभागियों की संख्या लगातार बढती देख छह पंजीकरण काउंटर और बढ़ाने पड़े।
कुल 11 काउंटरों पर पंजीकरण का कार्य किया गया। तथा कुल 4260 प्रतिभागियों का पंजीकरण किया गया। पंजीकरण के दौरान अचानक तेज आंधी व पानी आ गया। जिससे एक बार पंजीकरण और साक्षात्कार में बाधा उत्पन्न हुई । इस दौरान सांसद उपेन्द्र सिंह रावत अपने सहयोगियों व प्रतिभागियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे। मौसम सामान्य होने पर पुनः पंजीकरण और साक्षात्कार चालू हुआ। साक्षात्कार के लिए क्वैश काॅप कम्पनी के 20 अधिकारी व विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें। साक्षात्कार में 660 प्रतिभागियों का चयन विभिन्न कंपनियों में किया गया। जिसमे से 320 प्रतिभागियों को सांसद उपेन्द्र सिंह रावत के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। जिसमे 60 ऐसे प्रतिभागी थे जिनका चयन बाराबंकी जनपद के लिए ही किया गया है। अभी रिटेल में 125, ई कामर्स में 90 और मार्केटिग में 125 प्रतिभागियों का ओर चयन और हो जायेगा, जिसकी सूचना प्रतिभागियों को कंपनी की तरफ से दी जाएगी । चयनित प्रतिभागियों में सूर्यांश प्रताप सिंह, राहुल श्रीवास्तव , प्रगति पटवा व किरन देवी आदि है। सांसद रोजगार मेले का आयोजन करवाने में जिला सेवा योजन अधिकारी व सुग्रीव चन्द्रा तथा उनकी टीम और सांसद जी की टीम का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस तरीके के रोजगार मेले का आयोजन आगे भी किया जायेगा । ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिलाने का प्रयास किया जायेगा ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा शशांक कुशमेश, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, निवर्तमान विधायक शरद कुमार अवस्थी, जिला महामंत्री संदीप गुप्ता, अरविन्द मौर्या, गुरूशरण लोधी, जिला उपाध्यक्ष रचना श्रीवास्तव, मनोज वर्मा कक्का, राजेश वर्मा ,लल्लू रावत, रामदेव सिंह, शिव स्वामी वर्मा, नवीन सिंह राठौर, प्रदीप रावत, जे.पी रावत, नीरज वर्मा, हंसराज यादव, शुभम सिंह, डॉ जुगल किशोर, सहित हाजरों का संख्या में लोग उपस्थित रहें।