www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 8:05 pm

Search
Close this search box.

07 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में तीसरे दिन भी श्रद्धालुओं की रही भारी भीड़

निंदूरा, बाराबंकी। टिकैतगंज कस्बा स्थित हनुमान मंदिर परिसर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में शनिवार को तीसरे दिन कथा व्यास सुनील शास्त्री ने कहा कि किसी भी स्थान पर बिना निमंत्रण जाने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि जहां आप जा रहे है वहां आपका, अपने इष्ट या अपने गुरु का अपमान न हो। यदि ऐसा होने की आशंका हो तो उस स्थान पर जाना नहीं चाहिए। चाहे वह स्थान अपने जन्म दाता पिता का ही घर क्यों हो। कथा के दौरान सती चरित्र के प्रसंग को सुनाते हुए भगवान शिव की बात को नहीं मानने पर सती के पिता के घर जाने से अपमानित होने के कारण स्वयं को अग्नि में स्वाह होना पड़ा ।कथा व्यास ने ध्रुव चरित्र की कथा को सुनाते हुए समझाया कि ध्रुव की सौतेली मां सुरुचि के द्वारा अपमानित होने पर भी उसकी मां सुनीति ने धैर्य नहीं खोया जिससे एक बहुत बड़ा संकट टल गया। परिवार को बचाए रखने के लिए धैर्य संयम की नितांत आवश्यकता रहती है। भक्त ध्रुव द्वारा तपस्या कर श्रीहरि को प्रसन्न करने की कथा को सुनाते हुए बताया कि भक्ति के लिए कोई उम्र बाधा नहीं है। भक्ति को बचपन में ही करने की प्रेरणा देनी चाहिए क्योंकि बचपन कच्चे मिट्टी की तरह होता है उसे जैसा चाहे वैसा पात्र बनाया जा सकता है। इस मौके पर रामराज कश्यप, हनुमान कश्यप, निरंकार कश्यप,अभय कुमार,अमित कुमार, अंकित जायसवाल सुभाष यादव, सुरेंद्र कुमार सामिल रहे

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table