अलीगढ़ डिफेंस इंडस्टि्यल कोरिडोर की चहारदीवारी ढह जाने की जांच होगी। ये चहारदीवारी थोड़ी सी बारिश में ही भरभरा कर गिर गई थी। इसकी जांच पीडब्ल्यूडी से कराई जाएगी। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम इंद्रविक्रम सिंह ने यूपीडा के आरके वर्मा को आड़े हाथ लेते हुए कड़ी फटकार लगाई और भविष्य में हर निर्माण कार्य की गुणवत्ता मानकों के अनुसार रखने का निर्देश दिया। ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, यूपीसीएल, पैकफेड एवं यूपीडा द्वारा निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि परियोजना स्वीकृत होने के उपरांत धन आवंटन का इंतजार किए बिना टेंडर किए जाएं, ताकि समय व्यर्थ न हो। बजट जारी होते ही पूरी क्षमता के साथ कार्य शुरू कर परियोजना पूर्ण करने पर ध्यान केंद्रित करें। इससे परियोजना समय से पूरी होगी, वहीं एस्टीमेट दोबारा नहीं बनने से पैसों की बर्बादी रोकी जा सकेगी। परियोजना का लाभ जनसामान्य को समय से मिल सकेगा।