थाना गभाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव रायपुर का है। जहां दबंगों के द्वारा सरकारी रास्ते पर कब्जा किया जा रहा था। जिसकी शिकायत वही के रहने वाले एक व्यक्ति ने संबंधित अधिकारियों से की, गांव के व्यक्ति ने संबंधित अधिकारियों को शिकायत करते हुए बताया कि दबंग लोग सरकारी रास्ते पर अपना कब्जा कर रहे हैं। जिससे गांव के लोगों को निकलने में परेशानी हो सकती है। गांव के व्यक्ति ने कहा कि नक्शा के आधार पर सरकारी जमीन पर जो रास्ता बनाया गया है, उस जमीन को गांव के लोगों के रहन सहन के लिए रखा जाए दबंग लोग जमीन पर आने वाले हरे पेड़ों को भी काट रहे थे। जिसका विरोध वहीं के रहने वाले एक परिवार की बेटी ने किया तो दबंगों ने उस लड़की के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। चीख-पुकार की आवाज सुनकर लड़की का पूरा परिवार मौके पर पहुंच गया। दबंगों ने लड़की के परिवार के साथ मारपीट भी की जिससे पूरा परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जब परिवार के द्वारा इसकी सूचना 112 नंबर पर दी गई तो पुलिस मौके पर करीब डेढ़ घंटे की देरी से पहुंची संबंधित थाने को सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल भेजा गया जिला अस्पताल में इलाज करते हुए पीड़ित ने अपनी आपबीती बताई। हरी प्रताप ने बताया कि गांव में लेखपाल आया था वह मुझे बुला रहा था मैंने उससे मना कर दिया कि जैसे कागजों में जमीन है उसी आधार से नापतोल कर लो इसी बात को लेकर दबंग घर में घुस आए मेरे साथ एवं मेरी पत्नी रश्मी और बेटी देवसुधा तीनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।