www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 1:51 pm

Search
Close this search box.

हिंदी विभाग की पत्रिका ‘अभिनव भारती’ का लोकार्पण 

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हिंदी विभाग, के तत्वावधान में विभागीय पत्रिका ‘अभिनव भारती’ के 2022-23 अंक का लोकार्पण आज विश्ष्ठि अतिथि जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली, के हिंदी विभाग के वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर नीरज कुमार, कला संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर आरिफ़ नज़ीर, छात्र कल्याण, अधिष्ठाता, प्रोफेसर अब्दुल अलीम एवं हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रो0 आशिक़ बालौत द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि जामिया मिलिया इस्लामिया, के हिंदी विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर नीरज कुमार ने कहा कि मेरी जानकारी में देश के किसी विश्वविद्यालय से सत्तर वर्षों से लगातार निकलने वाली पत्रिका है जो अपने आप में महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वे इस पत्रिका से जुड़े रहे हैं और आगे भी इस पत्रिका से जुड़े रहंेगे। विभागाध्यक्ष एवं प्रधान संपादक प्रो. आशिक़ बालौत ने कहा कि संपादन कार्य चुनौतीपूर्ण होता है, जिस में भिन्नभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पत्रिका की संपादक प्रो. रेशमा बेगम एवं डाॅ. सना फ़ातिमा ने इस चुनौती को न केवल स्वीकार किया बल्कि पूरी लगन और मेहनत के साथ इस काम को पूरा किया। उन्हीं की मेहनत का यह परिणाम है कि यह पत्रिका समय पर आ पाई। अधिष्ठाता, छात्र कल्याण, प्रोफेसर अब्दुल अलीम ने कहा कि सत्तर वर्षों से निरंतर इस पत्रिका का प्रकाशन हो रहा है, इस के कई अंक न केवल चर्चित रहें हैं बल्कि वे संग्रहणीय भी हैं। उन्होंने तुलसी विशेषांक, हजारीप्रसाद द्विवेदी विशेषांक और अमृतलाल नागर विशेषांक की प्रशंसा की। । पत्रिका की संपादक प्रो. रेशमा बेगम ने कहा कि पत्रिका में प्रकाशित लेख शोध की दृष्टि से नवीन एवं महत्त्वपूर्ण हैं। लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अधिष्ठाता, प्रोफेसर आरिफ नजीर ने कला संकाय ने शिक्षकों एवं शोधार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि परिश्रम व लगन से शोध पत्र लिखें और पत्रिका का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो. शंभुनाथ तिवारी ने पत्रिका में प्रकाशित्र आलेखों पर प्रकाश डाला और शोध की दृष्टि से इस पत्रिका के महत्त्व को रेखांकित किया। पत्रिका लोकार्पण के अवसर पर प्रो. तसनीम सुहेल, प्रो.राजीवलोचन नाथ शुक्ल, प्रो. विवेक दुबे, प्रो. मेराज अहमद, प्रो. इफ़्फ़त असगर, अजय बिसारिया, प्रो. देवेन्द्र कुमार गुप्ता, डाॅ. जया प्रियदर्शिनी शुक्ला, डाॅ. सना फ़ातिमा, डाॅ. गुलाम फरीद साबरी, डाॅ. जावेद आलम, डाॅ. शहबाज़ अली खांन, डाॅ. सायमा बानो, डाॅ. राहिला रईस, डाॅ. नीलोफर उस्मानी, डाॅ. मुराद अली व विभागीय छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table