www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 9:34 pm

Search
Close this search box.

निर्माण शुरू नहीं कराया,तो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जारी धनराशि की होगी रिकवरी

सुल्तानपुर।बल्दीराय विकास खंड में 1430 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाने के लिए पैसा जारी कर दिया है। इसमें 1302 लाभार्थी ऐसे हैं, जिन्हें दूसरी किस्त जारी की गई है, लाभार्थी ऐसे हैं,जिन्हें प्रथम किश्त जारी की गई है। इसके बाद भी 128 लोगों ने निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया है। ऐसे में विभाग की ओर से सभी लाभार्थियों को नोटिस जारी कर आवास का निर्माण शुरू कराने को कहा गया है। साथ ही आवास का निर्माण शुरू न कराने पर जारी धनराशि की रिकवरी की जाएगी।सरकार की ओर से गरीबों को पक्की छत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई है। इसके तहत लाभार्थी को तीन किश्तों में 1 लाख 20 हजार रुपये दिए जाते थे, जिसका प्रयोग आवास निर्माण के लिए किया जाता है।विकास खंड क्षेत्र में 128 लाभार्थी ऐसे हैं, जिन्हें विभाग ने किश्त तो जारी कर है,लेकिन इसके बाद भी आवासों का निर्माण शुरू नहीं हो सका है। इनमें 1302 लाभार्थियों ऐसे हैं, जिन्होंने प्रथम किश्त का उपयोग कर लिया और फिर उन्हें दूसरी किश्त जारी की गई है। इसके अलावा 128 लाभार्थी ऐसे हैं,जिन्हें प्रथम किश्त जारी की गई थी। किन्तु, इसके बाद भी लाभार्थियों ने निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। यह हाल तब है जब इन लोगों को पैसा जारी किए हुए चार का समय बीत चुका है।जब यह मामला खंड विकास अधिकारी सत्य नारायण सिंह के समक्ष आया, तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और सभी 128 लाभार्थियों को नोटिस जारी किया जाएगा। नोटिस में कहा गया है कि एक सप्ताह के भीतर लाभार्थी अपने आवासों का निर्माण कार्य शुरू करा दें। यदि निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया, तो उनसे रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table