मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार के नौ वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों को सोमवार को प्रेस वार्ता के जरिये होटल ताज से साझा किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा- आज के समय में भारत की ओर टेढ़ी नजर से कोई नहीं देख सकता है।भारत ने अपने पड़ोसी देशों से अच्छा रिश्ता कायम रखा है, आज भारत जैसे को तैसे का जवाब दे रहा है। देश में हाईवे, एक्सप्रेसवे, वाटरवे, एयर कनेक्टिविटी में तेजी से काम हो रहा है। देश की राजधानी दिल्ली से मेरठ तक रैपिड रेल तैयार हो रहा है।होटल ताज में होने वाली इस प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक और राज्य सरकार के मंत्री भी मौजूद हैं।गौरतलब है कि मोदी सरकार ने आज 30 मई को केंद्र में नौ वर्ष पूरे किए हैं। मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा 30 मई से 30 जून तक देशव्यापी महासंपर्क अभियान संचालित कर रही है।