यूपी में विधान परिषद की दो रिक्त सीटों पर हो रहे उप चुनाव के लिए मतदान हो चुका है। जिसमें प्रदेश के 403 में से 396 विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कांग्रेस के दो व बसपा के एक विधायक ने मतदान में भाग नहीं लिया। मतगणना की प्रक्रिया जारी है।यूपी विधान परिषद के दो सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतदान पूरा हो गया। मतदान में 403 में से कुल 396 विधायकों ने मतदान किया। समाजवादी पार्टी के दो और सुभासपा का एक विधायक जेल में होने के कारण मतदान नहीं कर सका। वहीं, स्वास्थ्य खराब होने के कारण सपा विधायक मनोज पारस भी मतदान नहीं कर सके। कांग्रेस के दोनों विधायकों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। बसपा के भी एक विधायक ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया।
Author: cnindia
Post Views: 2,559