अलीगढ दिल्ली-कानपुर रेलवे लाइन पर सोमना रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की जेब में मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान हो सकी। सूचना पर जीआरपी व परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों का घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वीरपुरा निवासी राजू मेहनत मजदूरी करते हैं। जबकि उनका तीसरे नंबर का बेटा नीरज कुमार नोएडा में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। साेमवार को वह ट्रेन से नोएडा जाने के लिए सोमना स्टेशन जा रहा था। सोमना रेलवे पुल के पास वह रेलवे लाइन पार कर रहा था। इसी बीच किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद बड़ी संख्या में यात्री व ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। जीआरपी ने जब शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया शिनाख्त न हो सकी। मृतक की जेब से मिले पर्स में रखे आधार कार्ड से उसकी पहचान वीरपुरा के 19 वर्षीय नीरज कुमार पुत्र राजू के रूप में हो गई। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। परिजनों के अनुसार नीरज चार भाईयों में तीसरे नंबर का था। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी।