अलीगढ़। टप्पल क्षेत्र के गांव खडेया में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च करके लोगों को मीठे पानी की सप्लाई के लिए व्यवस्था कराई गई। जल निगम के अधिकारी आंखे मूद कर तमाशा देख रहे हैं। टप्पल क्षेत्र के गांव खडेया में महिला, बच्चे एवं पुरुष सरकार की लगाई गई लाखों रुपए की ट्यूबेलों पर पानी लेने के लिए पहुंचे। पानी लेना तो दूर वहां पर ऑपरेटर भी मौजूद नहीं थे। ट्यूबेलों के कमरों पर ताला लगा हुआ पाया। जिसको लेकर ग्रामीण भड़क गए उन्होंने तुरंत पुलिस सहायता 112 नंबर व थाना टप्पल को इसकी सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर भी ट्यूबेल ऑपरेटर नहीं पहुंचे। जिसके बाद ग्राम प्रधान को भी पुलिस के द्वारा सूचना दी गई इसके बावजूद भी कोई ऑपरेटर नहीं पहुंचा। इस पर ग्रामीणों का आरोप है कि जिस खेत में ट्यूबेल लगी हुई है उस खेत का मालिक अपने अनुसार ट्यूबेल को चलाता है। तथा अपने खेत की सिंचाई भी करता है। जिसके कारण ग्रामीणों को पानी भरने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले पर ग्राम प्रधान कुलदीप शर्मा ने बताया कि गांव में पानी की सप्लाई पिछले एक महीने से बाधित है। जिसकी सूचना हमने जल निगम के उच्चाधिकारियों को दी थी। ग्रामीणों ने कहा कि चाबी ग्राम प्रधान को दे दी जाए।