भारतीय जनता पार्टी के केंद्र में अपने बेमिसाल 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतवर्ष में एक महीने तक लोगों से जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरूआत सर्वप्रथम राजस्थान के अजमेर से की है। आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के अजमेर में रैली के दौरान पुष्कर में स्थित ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करेंगे। दर्शन करने के बाद मोदी अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा के लिए कायड़ विश्राम स्थली में विशाल लगाया गया है। पूरे पंडाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजामों से लैस किया गया है। पूरे पंडाल की व्यवस्थाओं व देखरेख की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेताओं को दी गई है। आगामी लोकसभा चुनावों में कोई कसर न रह जाए इसलिए बीजेपी राजस्थान की हर समस्याओं को दूर करना चाहती है। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी जातिवाद वोटरों पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है। क्योंकि अजमेर के चारों ओर जाट और मुस्लिम बहुत बड़ी तादात में बसे हैं। बीते आठ महीनों में प्रधानमंत्री ने राजस्थान का 6 बार दौरा किया है। यह भी माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी का अजमेर में रैली करने से जीत की शुरूआत करके कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को बड़ा झटका दे सकते हैं। शायद यही हकीकत है कि कांग्रेस के गढ़ में पीएम सैंध मारने को उत्सुक हैं। आपको बता दें कि राजस्थान राज्य में दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने के बाद वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव भी होने हैं। इसलिए भारतीय जनता पार्टी का पूरा ध्यान राजस्थान विधानसभा चुनावों पर है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हुई करारी हार के बाद भाजपा सबक लेना चाहती है।