अलीगढ़। नगर पंचायत जलाली में बस स्टैंड मार्केट में बिकने वाले मिलावटी सामान पर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने 2 दुकानों पर छापा मारा। अधिकारियों ने दुकान से मिलावटी मिठाई व हल्दी के नमूने भर कर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिए। जिलाधिकारी व सहायक खाद्य अधिकारी के आदेश पर नगर पंचायत जलाली की दुकानों का निरीक्षण किया गया, जहाँ दुकानों पर साफ सफाई नहीं मिली खाने के समान में भी मिलावटी चीजें मिलाकर लोगों को बेच रहे थे। मिलावटी मिठाई खाने से लोगों को बीमारी भी हो जाती हैं। इन दुकानदारों पर खाद्य विभाग का कोई लाइसेंस भी नहीं मिला। दुकानदार अमर सिंह बघेल की मिठाई की दुकान से बूंदी के लड्डू का नमूना तो वहीं मोहित की परचून की दुकान से हल्दी का नमूना जांच हेतु उत्तर प्रदेश राज्य प्रयोगशाला को भेजे गए। प्रयोगशाला से जो भी नमूनों जांच की रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर दुकानदारों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।