www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

23/11/2024 2:31 am

Search
Close this search box.

बजरंगबली की मूर्ति की वैदिक विधिविधान से हुई प्राणप्रतिष्ठा पत्रकार प्रेस महासंघ की जिला सचिव रामदुलारी पटेल ने किया विशाल भंडारे का आयोजन’

बाराबंकी। कलियुग में लोगों का उद्धार करने वाले एकमेव देवता के मंदिर में रूद्रावतार रामदूत महाबली हनुमान की मूर्ति की प्राण प्रणिष्ठा वैदिक विधि विधान से विभिन्न धार्मिक आयोजनों के बीच पत्रकार श्रीमति आरडी पटेल की देखरेख में पूर्ण हुई। हवन की पूर्णाहुति पर पत्रकार प्रेस महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मध्य संजय वर्मा ‘‘पंकज’’ के साथ तमाम पत्रकारों ने धार्मिक आयोजन में उपस्थित रहकर महाबलि हनुमान की पूजा अर्चना कर उनका आर्शीवाद रूपी प्रसाद ग्रहण किया।
ज्येष्ठ मास कें आखिरी मंगलवार की पुण्य बेला में जहां पूरा जनपद बजरंगबली रामदूत हनुमान की पूजा-अर्चना, भजनों व भण्डारों से पूरा वातावरण ही भक्ति के रंग से ओतप्रोत नजर आया। गांव-देहात से लेकर कस्बा शहर के गली कूचों से लेकर बाजार भण्डारों के पण्डाल से सजा नजर आया।मंगलवार को ग्राम अंदका में हनुमान जी की मूर्ति स्थापना कर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। लालजी महाराज ने पूरे विधि विधान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन कर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की। जिसके बाद आारम्भ हुआ विशाल व भव्य भंडारे का आयोजन पत्रकार प्रेस महासंघ की जिला सचिव रामदुलारी पटेल की देखरेख में आयोजित हुआ।
धार्मिक अवसर पर पत्रकार प्रेस महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मध्य संजय वर्मा पंकज, जिला मंत्री सर्वजीत वर्मा, कार्यालय प्रभारी रविंद्र कुमार, जिला सचिव ऋषभ सैनी, उस्मान चैधरी, पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत अवधेश वर्मा, उमेश वर्मा, अरविंद कुमार ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर प्रसाद ग्रहण किया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table