www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

23/11/2024 2:09 am

Search
Close this search box.

बृजभूषण के मामले में सिर्फ की जा रही है राजनीति: महंत परमहंस

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। महाभारत कालीन पौराणिक पारिजात वृक्ष के दर्शन पूजन करने आए अयोध्या के  परमहंस आचार्य ने दिल्ली में दलित नाबालिग लड़की की हत्या पर जताई नाराजगी। परमहंस आचार्य ने तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले नेताओं को राजनीतिक भेड़िया करार देते हुए कहा कि इन नेताओं का दलित बेटी की हत्या पर अब-तक कोई ट्वीट नहीं आया है। दर्शन पूजन के लिए बुधवार को पारिजात धाम पहुंचे परमहंसाचार्य का पारिजात समिति व स्थानीय लोगों  माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान आचार्य ने पत्रकारों से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में बृजभूषण के मामले में कहा कि बृजभूषण के मामले में सिर्फ राजनीति की जा रही है । आगामी 2024 के चुनाव को प्रभावित करने में खाप पंचायतें व टिकैत जुट रहे है । जितने लोग वहां इकट्ठा हो रहे हैं क्या इन लोगों ने दलित बेटी साक्षी की निर्मम हत्या पर कोई ब्यान दिया है। अब इन किसी की संवेदनाएं दलित बेटी की निर्मम हत्या पर नहीं आई क्योंकि हत्यारा विशेष समुदाय से है। महंत परमहंस ने कहा अपराध करने वाला कोई भी हो किसी भी धर्म से हो अपराधी अपराधी है लेकिन जो राजनीतिक भेड़िए हैं उन्हें सिर्फ सत्ता से मतलब है। चाहे जिसकी बलि चढ़ जाए। उन्होंने ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह पर जो आरोप लगे हैं मैं उसमें यही कह सकता हूं कि जांच चल रही है जांच में जो आएगा और उन्होंने स्वयं बयान दिया है जांच में अगर दोषी पाया जाऊंगा तो मुझे सजा मिलेगी। महंत ने कहा जो दोषी है उन्हें सजा मिलनी चाहिए।बुधवार को पारिजात धाम पहुंचे थे अयोध्या के तपस्वी छावनी के महंत जगद्गुरु परमहंस आचार्य।
इस मौके पर बरौलिया ग्राम प्रधान जय प्रकाश वर्मा इंद्रेश वर्मा लायक राम मोनू वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table