सूरतंगज, बाराबंकी। ससुराल में विवाहिता की हत्या होने के बाद बुधवार के देरशाम पीएम होकर शव मायके पहुंचा। तब स्वजनों में कोहराम मच गया। रिश्तेदारों ने दुखी परिजन को ढांढस बंधाया है। मायके पक्ष वालों ने दमाद, सास-ससुर व दमाद के मामा पर बाइक एवं दो लाख रुपए दहेज न मिलने के चलते हत्या का आरोप भी लगाया है। मोहम्मदपुर खाला थानांतर्गत मौसंडी निवासी विनोद कुमार मिश्रा ने लगभग पांच वर्ष पूर्व बेटी उपमा मिश्रा (30वर्ष)का विवाह बहराइच जनपद थाना विशेश्वरगंज के लक्खा रामपुर गांव के निवासी सीताशरण के बेटे सौरभ कुमार पाण्डेय के साथ हुईं थीं। कुछ दिनों से ससुराल पक्ष वाले बेटी उपमा मिश्रा को दहेजमांग पूरी किए जाने दो लाख रूपए व बाइक में अपाची दिए जाने प्रताड़ित करते थे।संभवतः मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन ने हत्या कर के शव को फंदें से लटका दिया था। वहीं सूचना में पहुंचे परिजनों ने दामाद सौरभ और उसके पिता सीताशरण, सास सुमनदेवी एवं दामाद के मामा लल्लन मिश्र निवासी उपरोक्त के खिलाफ थाने में तहरीर दी मृतका उपमा के पिता विनोद कुमार की तहरीर पर उपरोक्त जनों पर मुकदमा विशेश्वरगंज थानें में दर्ज हुआ है।पीएम के उपरांत उपमा का शव मौसंडी गांव पहुंचा।तो परिवारजनों में कोहराम मच गया है।मां,भाई और बहन रो-रोकर बेहाल हो गए। देर शाम परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं मृतका का एक बेटा भी है। जिसका भी रो रो कर बुरा हाल है।