मसौली, बाराबंकी। ईश्वर ने हमारे शरीर की रचना कुछ ऐसी की है कि रोग के आसार बनते ही हमारा मस्तिष्क इस की सूचना दे देता है। जो व्यक्ति अपनी व्यस्तता का बहाना बना कर इस संदेश की परवाह नहीं करता, वह रोग से बच नहीं सकता।
उक्त बातें बुधवार को निशात मेडिकल कालेज ऑफ नर्सिंग के छात्र छात्राओ द्वारा ग्राम पंचायत बड़ागांव के पंचायत भवन मे आयोजित राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के स्वाथ्य शिक्षा अधिकारी एस एस चैधरी एव आशाराम चैधरी ने कही उन्होंने कहा कि तम्बाकू का सेवन करने वाले के मस्तिष्क पर तम्बाकू का प्रभाव तेजी के साथ हावी हो जाता है इसीलिए तम्बाकू सेवनकर्ता जल्द ही इसका आदी हो जाता है। तम्बाकू मन-मस्तिष्क को कमजोर कर देता है। इसके विष के प्रभाव से क्रोध की प्रवृत्ति प्रबल हो जाती है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू में चार प्रकार के ऐसे पदार्थ होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए विष का काम काम करते हैं। यह मुंह, दांत एवं पाचन को प्रभावित करता है तथा रक्तचाप एवं धड़कन को बढ़ा देता है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद की अध्यक्षता मे आयोजित तम्बाकू नियंत्रण दिवस मे लोगो ने तम्बाकू, गुटखा एव सिगरेट का न सेवन की शपथ ली तथा नर्सिंग कालेज के छात्र छात्राओ ने गाव मे जागरूकता रैली व नुक्क्ड़ सभा कर लोगो से ध्रमपान त्यागने की अपील की।
इस मोके पर दिव्या पाठक, जेनी प्रिया शर्मा, राहुल, प्रदीप , रत्नेश , इजराना , ज्योति , अंकिता, नागेंद्र , सुमित , मो0 तारिक, आवनि सहित तीन दर्जन छात्र छात्राए मौजूद रही।