अलीगढ़ के ओजोन बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के एमडी प्रवीन मंगला ने अलीगढ़ भाजपा सांसद पर आरोप लगाते हुए अपनी और अपने परिवार की जान को खतरा होने की बात कही। बिल्डर ने सांसद पर आरोप लगाया कि वह रामघाट रोड से जीटी रोड की ओर जाने वाली रिंग रोड को बनने नहीं दे रहे हैं। बिल्डर ने कहा कि 15 दिन में कुछ कार्रवाई नहीं हुई, तो वह कोई बड़ा वैधानिक कदम उठाएंगे और मामले में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिलेंगे।ओजोन बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के एमडी प्रवीन मंगला ने ओजोन क्लब में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। जिसमें प्रवीन मंगला ने एक समाचार पत्र में 30 मार्च 2023 में अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम द्वारा दिए बयान का जिक्र करते हुए कहा कि जब रामघाट रोड से ओजोन सिटी होते हुए जीटी रोड की ओर जाने वाली रिंग रोड के खस्ता हालत की बात चली, तो सांसद ने कह दिया कि बिल्डरों ने जंगल में सोसायटी बसा ली है, तब सड़क के बारे में क्यों नहीं सोचा। पहले सड़क पर काम करते, जिसके लिए ओजोन ने कुछ नहीं किया और बनी हुई सड़क छह महीने में ही टूट गई। ओजोन सिटी के प्रवीन मंगला ने आरोप लगाया कि सांसद सतीश गौतम रिंग रोड को बनने नहीं दे रहे, वह रोड में रोड़ा बने हुए हैं। इस चुनाव से पहले टेंडर भी हुआ, पर वहां पर उन्होंने भांची मार दी और सड़क नहीं बनने दी। यह रिंग रोड बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि हस पर दो टाउनशिप, 5-6 स्कूल और कई गांव हैं। ओजोन क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान ओजोन सिटी के सागर मंगला, अखिल भारतीय हिंदू महासभा की डॉ अन्नपूर्णा भारती, अशोक पांडेय, भ्रष्टाचार विरोधी सेना के पंडित केशव देव के साथ व्यापारी और ओजोन सिटी निवासी मौजूद थे