www.cnindia.in

become an author

26/12/2024 9:11 pm

अवस्थी ज्योतिष संस्थान ने किया पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सोमवार को अवस्थी ज्योतिष संस्थान माँ पीताम्बरा पीठ तालसपुर गेट के पास रामघाट रोड में पौधारोपण किया गया। अवस्थी ज्योतिष संस्थान के प्रमुख आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने बताया कि हमारी धरती, जनजीवन को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण का सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है। जिससे पर्यावरण खतरे में हैं। मनुष्य और पर्यावरण के बीच गहरा संबंध है। प्रकृति के बिना जीवन संभव नहीं। ऐसे में प्रकृति के साथ मनुष्यों को तालमेल बिठाना होता है। लेकिन लगातार वातावरण दूषित हो रहा है। जिससे कई तरह की समस्याएं बढ़ रही हैं, जो हमारे जनजीवन को तो प्रभावित कर ही रही हैं, साथ ही कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं की भी वजह बन रही हैं। सुखी स्वस्थ्य जीवन के लिए पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है। इस अवसर पर मुख्य रूप से आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी, मंजू अवस्थी, वैष्णवी अवस्थी, कनिका अवस्थी, सारांश अवस्थी, ने पौधारोपण किया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table