आगामी लोकसभा 2024 के चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी तैयारियों में जुट गई है। समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनावी अभियान में जुट गए हैं। आपको बता दें कि अखिलेश यादव जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय के मुद्दे को लेकर लखीमपुर खीरी से जागरण यात्रा निकालनी आरंभ कर रही हैं। बताया जा रहा है कि देवकली में होने वाले समाजवादी पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में इस जागरण यात्रा का आगाज करने जा रहे हैं। सोमवार को लखीमपुर खीरी पहुंचे अखिलेश यादव पार्टी के पदाधिकारियों के घर जाकर आगामी लोकसभा चुनावों पर चर्चा भी करेंगे। जिसके लिए उन्होंने लखीमपुर खीरी को चुनावी अभियान के लिए चुना है। माना जा रहा है कि सामाजिक न्याय और जातिगत जनगणना के मुद्दे को लेकर निकाली जा रही इस लोक जागरण यात्रा के जरिए समाजवादी पार्टी ने दलित और पिछड़ों को जोड़ने की रणनीति बनाई है।