22/11/2024 10:11 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 10:11 pm

Search
Close this search box.

नियमित अभ्यास से प्रतिस्पर्धा को नई उड़ान दें खिलाड़ी

मंगलायतन विश्वविद्यालय में फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्टस विभाग द्वारा तीन दिवसीय इंटर डिपार्टमेंट बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अनुशासन में रहकर नियमित अभ्यास करते रहें और अपनी प्रतिस्पर्धा को एक नई उड़ान दें। विश्वविद्यालय द्वारा खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। कुलसचिव बिग्रे. समरवीर सिंह ने खेल को खेल भावना के साथ खेलने की बात कहते हुए कहा कि विद्यार्थियों को खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। संयोजक योग प्राध्यापिका भावना राज व कोच सरताज खान ने आभार प्रकट किया। संचालन अलीशा ने किया। छात्र मनु उपाध्याय, अनुज शर्मा, कार्तिकेय भारद्वाज, पुलकित उपाध्याय का सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रो. सिद्धार्थ जैन, प्रो. आरके शर्मा, डा. दीपशिखा सक्सेना, डा. अशोक उपाध्याय, डा. शगुफ्ता परवीन, राजेश पंचासरा आदि थे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table