थाना चंडौस क्षेत्र में 4 माह पहले बिजली विभाग द्वारा गंगई गाँव मे 5 किसानों पर मुकदमा दर्ज करने को लेकर किसानों ने थाने की घेराबंदी व धरना दिया। विवरण के अनुसार गंगई के 5 किसानों की केबिल लगभग 4 माह पहले बिल के किसी मामले को लेकर बिना सूचना के काटी ली गई थी। उन किसानों की सूचना पर किसान यूनियन के कार्यकर्ता गंगई पहुँच कर जेई को बैठा लिया था। देर रात सीओ गभाना व एसडीएम गभाना के आश्वासन पर जेई को वहां से जाने दिया था। परन्तु तहसील अध्यक्ष विरकरन फौजी ने बताया कि बिना किसी मामले के मारपीट आदि का मुकदमा बिजली विभाग के जेई द्वारा दर्ज कराया गया है। जिसका पता उन्हें किसानों पर कोर्ट से सम्मन पहुंचने पर लगा। धरने की सूचना पर सीओ गभाना सुमन कनौजिया मौके पर पहुँच कर किसानों को समझा कर शांत किया। उन्होंने आश्वासन देते हुए मुकदमा गलत पाए जाने पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है।