10/10/2024 12:45 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

10/10/2024 12:45 pm

Search
Close this search box.

भरथीपुर-कोडरी मार्ग जर्जर,सड़क ऊभरे गडढे

अमेठी। किसान पथ के नाम से पहचान सड़क अब उपेक्षा की शिकार हो चली है। अमेठी ब्लाक की भरथीपुर-लोनियापुर- कोडरी मार्ग पर सड़क पर गडढे उभर आए है। राहगीर की राह चलने लायक नही है। तो साइकिल और बाईक भी गडढो को चलते स्पीड दम टूट चुकी है। प्रधान मनोज ने सड़क मार्ग पर गडढो पर चिटी लगाने की मांग उठाई। कांग्रेस कमेटी अमेठी पूर्व अध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय ने सड़क की मरम्मत की मांग किये है। भाजपा सेक्टर अध्यक्ष राम जी शुक्ल एडवोकेट ने सड़क की मरम्मत की बात कही। बीडीसी भूपेंद्र मिश्र,सोनू जायसवाल,गिरीश कुमार तिवारी,आदि सड़क मरम्मत करवाने की मांग जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र,मुख्य बिकास अधिकारी सान्या छावडा,लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से सड़क को शीघ्र पुनर्निर्माण की मांग उठाई है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table