www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

23/11/2024 2:38 am

Search
Close this search box.

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति, जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनपद के चिन्हित 481 राजस्व ग्रामों को उत्कृष्ठ श्रेणी में ओडीएफ प्लस ग्राम बनाये जाने के लिए तैयार ग्राम स्वच्छता प्लान की स्वीकृति, पी.डब्लू.एम.यू., प्रशासनिक एवं आई.ईसी. के साथ ही अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने जनपद में स्वच्छ भारत मिशन एवं ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम बनाने में हुई प्रगति पर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जारी रैंकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जिला पंचायती राज अधिकारी, उनकी टीम एवं जनपदवासियों को बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छता एक मंजिल नहीं है जिसे एक बार पा लिया जाए, इसे जनसहभागिता से कायम रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। विदित रहे कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 के अन्तर्गत में माह मई तक किए गये कार्यों के आधार पर अलीगढ़ को प्रदेश में 7वां एवं भारत में 15वां स्थान प्राप्त हुआ है।
बैठक का संचालन करते हुए जिला पंचायती राज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जनपद के 398 ग्राम पंचायतों के समस्त राजस्व ग्रामों को सम्मिलित करते हुए कुल 481 ग्रामों को ओडीएफ प्लस मॉडल के लिए राज्य स्तर से चिन्हित किया गया है.बैठक में सीडीओ आकांक्षा राना, पीडी भाल चन्द्र त्रिपाठी, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार, ब्लॉक प्रमुख खैर, ग्राम प्रधान गोधा, ग्राम प्रधान भरतपुर एवं जिला कसंलटेंट उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table