उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उफ जीवा की बुधवार को दिन दहाड़े कोर्ट परिसर के अंदर गोली मारकर हत्या करने के बाद प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। कई जिलों में धारा 144 भी लागू की गई है। इसी के साथ प्रदेश की सभी अदालतों की सुरक्षा बढ़ाए जाने के भी आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिसके बाद प्रदेश की अदालतों में अब सुरक्षा बंदोबस्त जांचे जा रहे हैं।लखनऊ कचहरी में माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या की वारदात के बाद एक बार फिर कोर्ट परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था सवालों के घेरे में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए कोर्ट परिसरों के सुरक्षा प्रबंधों को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। जिसके बाद डीजीपी मुख्यालय ने कोर्ट परिसरों की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर जारी निर्देशों का पूरी सख्ती से अनुपालन कराए जाने का विस्तृत निर्देश जारी किया था।कचहरी में चेकिंग की व्यवस्था को भी और सुदृढ़ किए जाने का निर्देश दिया गया है। घटना के बाद प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। विशेषकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है। स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी जिलों में सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा किए जाने के साथ ही पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। कोर्ट में पेशी पर आने वाले आरोपितों की सुरक्षा को लेकर खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया जाए।