थाना बन्नादेवी क्षेत्र रसाल गंज निवासी शादाब पुत्र मोहम्मद इरशाद अपने साथी जावेद पुत्र ननुआ निवासी चंदौसी संभल को साथ लेकर बाइक पर गुरुवार की सुबह मछली पकड़ने के लिए पनेठी जा रहे थे जैसे ही वह धनीपुर मंडी के निकट पहुंचे ही थे कि तभी टेंपो ने बाइक सवारों को रौंद दिया जिसमें दोनों बाइक सवार घायल हो गए टेंपो चालक मौका देख कर टेंपो लेकर फरार हो गया घटना घटी काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह लाया गया जहां से शादाब को मेडिकल के लिए रेफर कर दिया साथी जावेद को घर भेज दिया उपचार कर घटना की जानकारी घायल शादाब के भाई अंसार ने बताया कि मछली पकड़ने के लिए जा रहे थे बाइक पर सवार होकर टेंपो ने टक्कर मार दी जिसमें दोनों घायल हो गए सादा को मेडिकल भेज दिया और जावेद को उपचार कर घर भेज दिया।
Author: cnindia
Post Views: 2,431