लखनऊ में मारे गए मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर संजीव जीवा की दहशत के चलते मुजफ्फरनगर के एक कारोबारी मनीष गुप्ता परिवार सहित डेढ़ वर्ष तक अलीगढ़ में रहे थे। गत वर्ष मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी पर दर्ज कराई रिपोर्ट में उन्होंने इसका खुलासा भी किया था।एक प्लाट का बैनामा संजीव जीवा के रिश्तेदार अमित माहेश्वरी के पत्नी अनुराधा माहेश्वरी के नाम कराया और एक कार भी रख ली। एक दुकान पूर्व सभासद प्रवीण पीटर ने अपने नाम लिखवा ली थी। इसके बाद मनीष गुप्ता ने परिवार सहित अलीगढ़ रहना शुरू कर दिया। संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी सहित नौ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। कुछ आरोपी गिरफ्तार किए गए और पुलिस ने जीवा के परिवार और उनके करीबियों पर शिकंजा कस दिया था। उनकी संपत्ति सीज की गई। इसके बाद कारोबारी परिवार ने भी वापस मुजफ्फरनगर चला गया था।
Author: cnindia
Post Views: 2,482