आज का मैच किड्स एकादश और एकलव्य शिकोहाबाद के मध्य खेला गया जिसमें पहले खेलते हुए किड्स एकादश की टीम ने 137 रन 8 विकेट खोकर 20 रन बनाए जिसमें शिवांशु पचौरी ने 17 रन अनुज कुमार ने 25 रन वरुण विक्रम सिंह ने 15 रन निशान खरीदने 15 रन अपनी टीम के लिए जोड़ें एकलव्य एकेडमी सुकाबाद के गेंदबाजों में मुकुल यादव के 3 विकेट 27 रन के लिए मुकुल यादव लिए 2 विकेट लिए जबकि आलोक कुशवाहा ने भी 2 विकेट बाद में एकलव्य की ठीक लिखे हुए 19 ओवरों में 111 रन बनाकर आउट हो गई किड्स एकादश की गेंदबाजों में वरुण विक्रम सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर चार विकेट लिए और अपनी टीम को फाइनल में प्रवेश दिला दिया किड्स एकादश की टीम ने पहला सेमीफाइनल 26 रन से जीत कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है आज का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्वर्गीय राज नारायण गुप्ता की स्मृति में श्री मुरूगन ट्रांसपोर्ट के मनोज गुप्ता द्वारा प्रजापत मुख्य अतिथि मनोज गुप्ता द्वारा किड्स एकादश के वरुण विक्रम सिंह को 11:00 ₹100 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया मैच की समय बड़ी तादाद में वरिष्ठ खिलाड़ी मौजूद थे। सचिव अनिल लहरी ने बताया है बताया है इस समर क्रिकेट लीग मे पहला सेमीफाइनल ने किड्स एकादस की टीम ने फाइनल में प्रवेश पा लिया है दूसरा सेमीफाइनल मैच आरआर अकैडमी फिरोजाबाद और जावेद एकेडमी फिरोजाबाद के मध्य एसआरके कॉलेज ग्राउंड को 9 मई को खेला जाएगा 10 मई को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच एसआरके कॉलेज ग्राउंड पर दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा