बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन अम्बावाता गुट के जिला अध्यक्ष राम नारायण यादव वा आजाद भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव व अन्नदाता किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष लालजी यादव तथा अन्य संगठनों के जिला अध्यक्षों के साथ मिलकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी का प्रतिनिधित्व कर रहे अपर जिला अधिकारी को सौंपा।
एडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए किसान नेताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र में सूरजमुखी फसल की एमएसपी की गारंटी को लेकर शांतिपूर्ण आदोलन कर रहे किसानों के ऊपर हुई लाठीचार्ज व राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को जेल भेजना लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन के साथ सरकार-शासन-प्रशासन का निंदनीय कृत्य है।
वहीं नोएडा में अम्बावाता गुट के जिला अध्यक्ष वा पदाधिकारियों ने अपने किसानों के साथ भूमि अधिकरण को लेकर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे थे रात्रि लगभग 9रू00 बजे नोएडा जिला प्रशासन व पुलिस के द्वारा सभी लोगों के ऊपर लाठीचार्ज कर हिरासत में ले लिया गया है बाराबंकी के सभी किसान परिवार के जिला अध्यक्षों ने यह मांग की है जल्द से जल्द हिरासत में लिए गए सभी किसानों को रिहा किया जाए तथा घायलों को रुपए 2 लाख मुआवजा दिलाया जाए लाठीचार्ज के दौरान एक किसान की मृत्यु हो गई शहीदकिसान परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व रुपए 50 लाख का मुआवजा दिलाया जाए।
इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्याय सेठी चैधरी, जिला महामंत्री अमित कुमार सोनी, युवा जिला अध्यक्ष आर.डी रावत, तहसील अध्यक्ष सिरौलीगौसपुर रामदत्त शर्मा, बंकी ब्लॉक प्रभारी राजेश यादव, बंकी ब्लॉक सचिव मलखान सिंह, बृजलाल, नानकराम, शंकर लाल जयसवाल आदि दर्जनों किसान संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।