08/09/2024 8:19 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/09/2024 8:19 am

Search
Close this search box.

असलहा लहरा ठुमका लगाते व फायर करते दबंग का वीडियों हुआ वायरल वीडियों में युवक की पहचान किसान नेता के रूप में हुई संबंधित पर पुलिस द्वारा गुण्डाएक्ट में की कार्रवाई डीएम कार्यालय में लंबित

बाराबंकी। एक तरफ मोदी-योगी सरकार लोगों की दबंगई समाप्त करने में तमाम कड़े कायदे कानून बनाने व आरोपियों पर सख्ती से कार्रवाई करने जी जान से जुटी है तो दूसरी तरफ इसे व्याप्त भ्रष्टाचार की वजह कहें या फिर सरकार डालडाल तो दबंग पातपात कहें कि लोगों में डाॅन स्टाइल का फ्लेवर सर चढ़ कर इसकदर बोल रहा है कि तमाम कायदे कानून सख्ती सब उसके आगे गौड है। जिसकी गवाही क्षेत्र में वायरल हुआ एक किसान नेता का वीडियों की काफी है। जिले के कोतवाली बदोसराय क्षेत्र में वायरल हुए एक किसान नेता के वीडियों से क्षेत्र में चर्चाओं की बाजार गर्म हैं। जहां लोग योगी सरकार में इस तरह की जुर्रत देख अचरज में हैं तो दूसरी तरफ संबंधित नेता का शुरूर जब सर से उतरा तो वो भी वायरल वीडियों को अब फेक वीडियो बता अपने को बचाने के प्रयास में जुटा है। प्राप्त जानकारी अनुसार हाल ही में वायरल वीडियों में मुख्य किरदार शिवम तिवारी उर्फ मुन्ना एक फिल्मी गाने पर ठुमका लगाते असलहा लहराते नजर आते हैं और इसी दौरान असलहा लहरातंे हुए फायर करते हैं अब असलहा अवैध है या फिर उनका निजी है यह तो जांच का विषय है ही लेकिन बकायदा वीडियो पर यह करतब करने का आशय अपनी दबंगई दर्शाना तो नहीं है यह भी जांच का विषय है। जानकारियों को सच माना जाए तो बदोसरांय पुलिस नें इन्हीं महानुभाव पर गुंडागर्दी अधिनियम के तहत गुंडा एक्ट का मुकदमा भी पंजीकृत किया है। जो ग्रामीणों की बात सच माने तो जिला मुख्यालय पर कार्रवाई के लिए लंबित है। अगर सूत्रों की मानें तो शिवम् तिवारी गुंडों और माफियाओं के साथ रहकर गरीब मजदूरों को परेशान करने का दुस्साहस किया करतें हैं। इससे क्षेत्र में डर व दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं कुछ जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के संरक्षण में रहकर लोगों पर अपना रौब जमाकर लोगों को परेशान करतें है।जिसकी चर्चा जोरों पर है। अब देखना यह है कि पुलिस इस वीडियो को किस तरह संज्ञान लेती है और दोषी के खिलाफ किस प्रकार की कार्यवाही करती है। वहीं इस संबंध में शिवम तिवारी नें अपना वायरल वीडियो को फेक वीडियो होने की बात कही है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table