वन दरोगा सचिन पटेल के सामने घंटो गिरगाड़ता रहा दबंग वन माफिया शुबराती कोठी, बाराबंकी। जैदपुर थाना क्षेत्र के चोरी से काट रहे करीब आधा दर्जन प्रतिबंधित वृक्षों की काटन कर रहे दबंग वन माफिया मुखबिर की शिकायत पर हरख क्षेत्र की टीम तेजी दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर कटे हुए वृक्षों से लदी हुई गाड़ी को सीज कर दबंग वन माफिया शुबराती के खिलाफ कार्यवाही कि है।
जानकारी के अनुसार आपको बता दे की एक तरफ जहां पर राज्य व केंद्र सरकार पर्यावरण को बचाने के लिए समस्त ग्राम पंचायतों में वृक्षों को लगाकर वसुंधरा को सजाने का काम करती है तो वहीं पर जनपद के चन्द ठेकेदार हरियाली को मिटाने का बीड़ा उठा चुके हैं वहीं पर एक जीता जागता प्रमाण जैदपुर थाना क्षेत्र के भिटौरा लखन गांव निवासी राकेश व राजेश की बाग में करीब आधा दर्जन बिना परमिट के प्रतिबंधित हरे-भरे वृक्ष जामुन व महुवा को ठेकेदार शुबराती की टीम काट रही थी वहीं पर मुखबिर की सूचना मिलते ही वन इमानदार छवि के क्षेत्राधिकारी संजय श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर पहुंचे तेजतर्रार वन दरोगा सचिन पटेल व वीर भगत ने प्रतिबंधित वृक्षों के कटे हुए वृक्षों को लाद कर भाग रही गाड़ी को करीब दो किलोमीटर दौरा कर पकड़ कर अपने कब्जे में लेकर हरख कार्यालय पहुंचाकर दबंग वन माफिया शुबराती के खिलाफ कार्यवाही किया है। वहीं पर वन विभाग की टीम में जगदंबिका प्रसाद, संजय यादव ,अनिल तिवारी , देव कुमार यादव , वन विभाग की टीम की सक्रियता के सामने शुबराती ठेकेदार नतमस्तक होकर गिड़गिड़ाते हुए कहा साहब पहली बार हमने चोरी से आधा दर्जन प्रतिबंधित बिना परमिट पेड़ों को कटवाया है कार्यवाही ना करो दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी वन दरोगा सचिन पटेल व वीर भगत ने ठेकेदार से कहा कि हम लोग इसमें कुछ भी नहीं कर सकते हरख रेंज साहब ने अवगत कराया हम लोग टीम के साथ जांच करने आये जांच कर साहब को अवगत करा दिया गया है।