सुलतानपुर 09 जून/जनपद सुलतानपुर के पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों/ दिवंगत सैनिकों की पत्नियों एवं उनके आश्रितों / शहीद वीर नारियों एवं उनके आश्रितों को सूचित किया है कि इनफारमेशन टेक्नोलॉजी प्रशिक्षण, एस०एस०बी०कोचिंग, कम्प्युटर फैशन डिजाइनिंग कोर्स तथा कम्प्यूटर टैली प्रशिक्षण निःशुल्क निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उ0प्र0 लखनऊ द्वारा कराया जाना प्रस्तावित है। इच्छुक पूर्व सैनिक उनके आश्रितों/दिवंगत सैनिकों के आश्रित जो कक्षा-12 की परीक्षा उत्तीर्ण हों अपने पिता/पति के सेना की डिस्चार्ज बुक एवं शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ अपना आवेदन पत्र दिनांक 20 जून 2023 तक कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास सुलतानपुर में जमा कर सकते है ।
Author: cnindia
Post Views: 2,486