सुल्तानपुर- कुड़वार विकास खंड के बहमरपुर ग्राम पंचायत में चार बीघे का आदर्श जलाशय (अमृत सरोवर) से तैयार किया जा रहा है। इसके लिए महिला व पुरुष को मिलाकर प्रतिदिन 42 श्रमिकों को मनरेगा योजना के तहत लगाया गया है। जलाशय निर्माण के लिए मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक के आदेश पर कुड़वार खंड विकास अधिकारी सत्यनारायण सिंह स्वयं निगरानी कर रहे हैं। प्रधान राम कुमार कश्यप और प्रतिनिधि चिरंजीवी मिश्रा उर्फ मोंटी की तरफ से वाटर बोट का प्रबंधन किया जा रहा है । जलाशय में यह वाटर बोट लंभुआ के अमृत सरोवर की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। लगभग 28 लाख की लागत से तैयार हो रहे इस स्मार्ट जलाशय में डेस्क बेंच के साथ खूबसूरत लाइटें लगाई जाएंगी। प्रधान प्रतिनिधि चिरंजीवी मिश्रा उर्फ़ मोंटी ने बताया कि सांसद मेनका गांधी की तरफ से शुभारंभ कराने की योजना है। बहमरपुर को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के लिए स्मार्ट जलाशय और वाटर बोट सिस्टम लगाने की कवायद चल रही है।