सुल्तानपुर- सांसद मेनका गांधी के जनता दर्शन में नगर कोतवाली पुलिस के मैनेजमेंट का खेल शुक्रवार को सबके सामने आ गया। पीड़ित को ही हवालात में बैठाने वाली नगर कोतवाली पुलिस से जब जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जवाब तलब किया,तो आनन-फानन में अवैध निर्माण रोक दिया गया। सांसद मेनका गांधी ने प्रकरण को जनता दर्शन में गंभीरता से लिया और डीएम को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए फोन पर दिशा निर्देश दिया था। चर्चित सीताकुंड चौकी प्रभारी शारदेंदु दुबे ने पीड़ित को नगर कोतवाली में न्याय मांगने के दौरान हवालात का एहसास कराया था। बैकफुट पर आई नगर कोतवाली पुलिस की चर्चा पूरे जिले में फैली हुई है।
Author: cnindia
Post Views: 2,693