जगदीशपुर अमेठी । नवागत एसओसी ने दोनों चकबन्दी न्यायालयों का औचक निरीक्षण कर चकबन्दी प्रक्रिया को निष्पक्ष व ईमानदारी से पूर्ण कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया । जगदीशपुर स्थित प्रथम व द्वितीय चकबन्दी न्यायालयों का नवागत बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी अमेठी केलकर सिंह ने औचक निरीक्षण किया और चकबन्दी प्रक्रिया को निष्पक्ष व ईमानदारी के साथ पूर्ण कराने के लिए चकबन्दी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया । न्यायालय पर मौजूद अधिवक्ताओं का परिचय भी कराया गया ।इस मौके पर सीओ चकबन्दी प्रथम सुभाष तिवारी द्वितीय सीओ मुसाफिर खाना हरभान सिंह एसीओ अम्बरीष कुमार सिंह एडवोकेट दिनेश तिवारी एडवोकेट महेश तिवारी एडवोकेट बलराम चौबे एडवोकेट पवन कुमार पेशकार विक्रमादित्य व वृज किशोर मोहम्मद जहीर मोहम्मद सरवर उर्फ मुन्ना बाबू मोहम्मद अफजल सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।